Jio AirFiber:19 सितंबर से मिलेगा Jio AirFiber,इंटरनेट की स्पीड में लाएगा तूफान

3 Min Read
Jio AirFiber : Internet

Jio AirFiber: रिलांयस इंडस्ट्री के चैयरमैन मुकेश अम्बानी ने बीते 28 अगस्त को अपने रिलांयस इंडस्ट्री के एनुअल जनरल मीटिंग में यह घोषणा की,कि 19 सितंबर से jio AirFiber आम जनमानस को मिलने लगेगा। यानी बाजार में इसकी बिक्री 19 सितंबर से होगी। jio AirFiber लक्ष्य देश के दूर-दराज के क्षेत्रो में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देना है। वैसे आप सभी ने जिओ फाइबर के बारे में तो सुना ही होगा। हममे से अधिकतम लोग जिओ फाइबर (केबल युक्त ) इंटरनेट कनेक्शन का प्रयोग कर रहे है। जो खास तौर से शहरी इलाकों में प्रचलन में है।
jio AirFiber इसके नाम से ही क्लियर है कि यह बिना वायर यानी वायरलेस होगा। आइए जानते कैसे करेगा jio AirFiber काम कैसे अलग है jio Fiber से।

Jio Fiber एक हाई स्पीड ब्राडबैंड कनेक्शन है जो घरों ऑफिसों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से इंटरनेट उपलब्ध (एक्सेस देना) कराता है। जबकि jio AirFiber में ऑप्टिकल फाइबर यानी केबल की जरुरत नही होती है। ऐसे में Jio AirFiber दूर-दूराज के इलाकों में हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराया जा सकेगा, जहां फिलहाल वायर के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट की पहुंच नहीं है
Jio AirFiber कैसे करेगा काम
यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए केवल प्लग करना होगा और फिर ये चलने लगेगा। इस सर्विस के जरिए आसानी से ऑफिस या घर को हाई-स्पीड इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकेगा। यह एक तरह का 5G हॉटस्पॉट डिवाइस होगा जो मोबाइल की तरह सीधे टावर से कनेक्ट होकर हाईस्पीड कनेक्टिविटी आफर करेगा।
क्या होगी Jio AirFiber की कीमत
इस सम्बंध में कंपनी ने कोई घोषणा नही की है। बस इतना जानकारी दी है कि गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सिंतबर को इसे मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
हालाकि Airtel ने इस तरह की 5G हॉटस्पॉट डिवाइस पहले ही Airtel Xtream AirFiber के नाम से लांच कर दिया है। लेकिन यह सुविधा केवल दिल्ली एवं मुंबई में उपलब्ध है। जिसका price 2500 रुपए डिपॉजिट करा कर डिवाइस दिया जा रहा है। जो कि रिफंडेबल है।जब आप इसे वापस करेंगे तो आपको कंपनी की तरफ से वापस दिया जाएगा । इसके बाद इसका ₹799 का मंथली प्लान है। जिसका एक छह माह का प्लान ₹4435 का है । आप इसे बाकी प्रोडक्ट के तरह ही ऑनलाइन ऑफिसियल साइट या जिओ रिटेल स्टोर से खरीद सकते है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version